नियंत्रण में रहना चाहिए ब्लडप्रेशर, बढ़ने से शरीर को होता है नुकसान

By: Geeta Fri, 19 May 2023 5:33:35

नियंत्रण में रहना चाहिए ब्लडप्रेशर, बढ़ने से शरीर को होता है नुकसान

भारतीय में एक सबसे बड़ी कमी है और वह यह है कि वह अपनी किसी भी बीमारी को लेकर कभी गम्भीर नहीं होते हैं। हाइपर टेंशन अर्थात् हाई ब्लडप्रेशर उन्हीं बीमारियों में एक है। लोग बीपी को गंभीरता से नहीं लेते हैं क्योंकि उनके पास पूरी जानकारी नहीं है। दूसरा, इसके लक्षणों की शुरूआत में पहचान नहीं हो पाती। जिसकी वजह से रोगी समय पर इलाज नहीं करा पाते। हाइपरटेंशन को साइलेंट किलर यूं ही नहीं कहा जाता है। इसका इलाज नहीं है, मैनेजमेंट है और अगर आप इस मैनेजमेंट में चूक जाते हैं तो यह धीरे-धीरे शरीर के दूसरे महत्वपूर्ण अंगों को खराब करने लगता है। इसकी वजह से ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज, किडनी फेल, हार्ट अटैक जैसी गंभीर और जानलेवा समस्याओं का खतरा होता है।

blood pressure control,managing high blood pressure,controlling hypertension,effects of high blood pressure,damage caused by high blood pressure,hypertension and body health,importance of blood pressure control,risks of uncontrolled blood pressure,health consequences of high blood pressure,preventing damage from hypertension,blood pressure and organ damage,hypertension-related complications,impact of high blood pressure on the body,maintaining healthy blood pressure levels,lowering blood pressure for better health,long-term effects of uncontrolled hypertension,body damage from untreated high blood pressure,role of blood pressure control in overall well-being,hypertension and cardiovascular health,managing blood pressure for a healthier body

सामान्य रहना चाहिए ब्लडप्रेशर

120/80 मिमी एचजी से कम ब्लड प्रेशर को सामान्य माना जाता है। जबकि 130 से अधिक जाने पर अधिक गंभीर नहीं है। लेकिन 140/90 को हाइपरटेंशन की कंडीशन माना जाता है। एक बार यह समस्या हो जाने पर जीवन भर पीछा नहीं छोड़ती बहुत सारे लोग नियमित दवाओं का सेवन नहीं करते क्योंकि तमाम तरह की भ्रांतियां हैं। ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि इसे कंट्रोल रखना जरूरी है और मैनेजमेंट करना चाहिए। रोज थोड़ा व्यायाम करें, तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें, तंबाकू और शराब से बचें, मोटापा कम करने की कोशिश करें, जंक फूड से बचें, कोल्ड ड्रिंक्स से बचें, नमक और चीनी के अधिक सेवन से बचें।

blood pressure control,managing high blood pressure,controlling hypertension,effects of high blood pressure,damage caused by high blood pressure,hypertension and body health,importance of blood pressure control,risks of uncontrolled blood pressure,health consequences of high blood pressure,preventing damage from hypertension,blood pressure and organ damage,hypertension-related complications,impact of high blood pressure on the body,maintaining healthy blood pressure levels,lowering blood pressure for better health,long-term effects of uncontrolled hypertension,body damage from untreated high blood pressure,role of blood pressure control in overall well-being,hypertension and cardiovascular health,managing blood pressure for a healthier body

बुजुर्गों पर होता है ज्यादा असर

उम्रदराज लोगों की परेशानी और भी अधिक है क्योंकि उनमें यह आसानी से नियंत्रित नहीं हो पाता और धीरे-धीरे वे हार्ट और किडनी रोगों की तरफ जाने लगते हैं। इधर युवाओं में भी खराब जीवनशैली और प्रदूषण आदि वजहों से हाइपरटेंशन और फिर हृदय रोग बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से मॉर्टलिटी रेट भी बढ़ रहा है। इसलिए जरूरी है कि अगर एक बार आपको ब्लड प्रेशर की समस्या लग गई है तो डॉक्टर की निगरानी में रहें, घर पर नियमित ब्लड प्रेशर को मॉनीटर करते रहें, इसका मैनेजमेंट सही रखें। दवाएं बंद न करें ताकि यह अनियंत्रित होकर शरीर के दूसरे अंगों को प्रभावित न करे।

blood pressure control,managing high blood pressure,controlling hypertension,effects of high blood pressure,damage caused by high blood pressure,hypertension and body health,importance of blood pressure control,risks of uncontrolled blood pressure,health consequences of high blood pressure,preventing damage from hypertension,blood pressure and organ damage,hypertension-related complications,impact of high blood pressure on the body,maintaining healthy blood pressure levels,lowering blood pressure for better health,long-term effects of uncontrolled hypertension,body damage from untreated high blood pressure,role of blood pressure control in overall well-being,hypertension and cardiovascular health,managing blood pressure for a healthier body

साइलेंट किलर होता है हाई ब्लड प्रेशर

ज्यादा बीपी एक तरह से शरीर में साइलेंट किलर की तरह काम करता है। ये एक ऐसी मेडिकल कंडिशन है जिसमें खून का प्रेशर नसों में काफी ज्याद बढ़ जाता है। जिसकी वजह से लिवर, किडनी, दिमाग और दिल पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा आंखें भी हाई बीपी के चलते किसी तकलीफ का शिकार हो सकती हैं।

blood pressure control,managing high blood pressure,controlling hypertension,effects of high blood pressure,damage caused by high blood pressure,hypertension and body health,importance of blood pressure control,risks of uncontrolled blood pressure,health consequences of high blood pressure,preventing damage from hypertension,blood pressure and organ damage,hypertension-related complications,impact of high blood pressure on the body,maintaining healthy blood pressure levels,lowering blood pressure for better health,long-term effects of uncontrolled hypertension,body damage from untreated high blood pressure,role of blood pressure control in overall well-being,hypertension and cardiovascular health,managing blood pressure for a healthier body

हाइपरटेंशन के लक्षण

हाइपरटेंशन को जानना बड़ा आसान है। यदि आपको सिर दर्द, सिर का चकराना, थकान, सुस्ती महसूस होती है, इसके अतिरिक्त आपको नींद नहीं आती, दिल की धडक़नें तेज हो जाती हैं या फिर कभी-कभी अचानक से सीने में हल्का-हल्का दर्द महसूस होने लगता है अथवा सांस लेने में तकलीफ होने लगती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका ब्लडप्रेशर सही नहीं है। ब्लडप्रेशर सही नहीं होने से कभी-कभी आँखों से धुंधला दिखाई देने लगता है। उस वक्त लोग अपनी आँखों को रगडऩे लगते हैं या कुछ देर आँखें बंद कर लेते हैं।

blood pressure control,managing high blood pressure,controlling hypertension,effects of high blood pressure,damage caused by high blood pressure,hypertension and body health,importance of blood pressure control,risks of uncontrolled blood pressure,health consequences of high blood pressure,preventing damage from hypertension,blood pressure and organ damage,hypertension-related complications,impact of high blood pressure on the body,maintaining healthy blood pressure levels,lowering blood pressure for better health,long-term effects of uncontrolled hypertension,body damage from untreated high blood pressure,role of blood pressure control in overall well-being,hypertension and cardiovascular health,managing blood pressure for a healthier body

हाइपर टेंशन के अतिरिक्त प्रभाव

इसका सीधा हमला आपके दिल पर होता है। आपकी सिकुड़ती हुई आट्र्रीज से ब्लड को पंप करने के लिए दिल को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है। इस वजह से दिल कमजोर होने लगता है। दिल से जुड़ी मसल्स कमजोर होने लगती हैं। लंबे समय तक ब्लड प्रेशर ज्यादा बना रहने से दिल की धडक़नें असामान्य होने लगती हैं, जिसकी वजह से हार्ट फेल, अटैक या कोई और दिल का रोग होने की सम्भावना बन जाती है।

हाइपरटेंशन की स्थिति बनी रहने से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। रक्त प्रवाह के सही तरीके से काम न करने की वजह से मस्तिष्क तक जाने वाली नसों को नुकसान होता है, जिसका परिणाम स्ट्रोक के रूप में सामने आता है।

blood pressure control,managing high blood pressure,controlling hypertension,effects of high blood pressure,damage caused by high blood pressure,hypertension and body health,importance of blood pressure control,risks of uncontrolled blood pressure,health consequences of high blood pressure,preventing damage from hypertension,blood pressure and organ damage,hypertension-related complications,impact of high blood pressure on the body,maintaining healthy blood pressure levels,lowering blood pressure for better health,long-term effects of uncontrolled hypertension,body damage from untreated high blood pressure,role of blood pressure control in overall well-being,hypertension and cardiovascular health,managing blood pressure for a healthier body

किडनी पर होता है असर

इसके अतिरिक्त रक्त प्रवाह तेज होने से किडनी पर भी असर होता है। लगातार सामान्य से ज्यादा रहने वाला रक्त प्रवाह (ब्लडप्रेशर) किडनी की नसों को नुकसान पहुँचाता है। जिसके कारण किडनी के फिल्टर करने की क्षमता कम होती जाती है और किडनी फेल होने की सम्भावना बन जाती है।

ये भी पढ़े :

# आपका मन मोह लेगी दिल्ली के इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों की शांति और खूबसूरती

# इन मंदिरों से हैं उदयपुर की धार्मिक पहचान, दर्शन मात्र से मिलेगी मन को शांति

# बनाना चाहते हैं बच्चों के गर्मी की छुट्टियों को स्पेशल, ऐसे करें इसकी प्लानिंग

# पत्नी की प्रेगनेंसी में ऐसा रखें अपना व्यवहार, खुशियों के साथ पूरी होगी आपकी जिम्मेदारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com